Ad Code

Responsive Advertisement

SSC GD CONSTABLE Math Quiz Pdf 2023,SSC GD Constable Important Math Quiz Pdf

SSC GD CONSTABLE  Math Quiz Pdf 2023,SSC GD Constable Important Math Quiz Pdf :



Dear Students SSC GD के Math के महत्वपूर्ण प्रश्न को दिया गया है। जो पिछले कई परीक्षाओं में एक अहम भूमिका निभा चुका है। अगर आप इन सभी प्रशनों के अध्धयन कर लेते है ,तो आपका  अवश्य ही परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त हो सकता है। 2023 में  होने जा रहे SSC GD परीक्षा के दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण हैं।

आप सभी जानते है की आजकल जो परिक्षाये आयोजित की जा रही है उनमे पुराने पेपरों का महत्व दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है इसलिए आज हम आपके साथ SSC GD का प्रशं लाये हैः 


SSC GD महत्वपूर्ण गणित प्रश्न



Q. दो क्रमागत विषम संख्याओं के वर्गों का अंतर 104 है उनका योग कितना है?

(1) 27        

(2) 48 

(3) 52

(4) 54


Q. एक विक्रेता ₹3000 अंकित मूल्य वाली एक वस्तु पर 15 % छूट देता हैl अगर फिर भी वह ₹400 का लाभ कमाता है,तो वस्तु का क्रय मूल कितना है?

(1) रु 2100

(2) रु 2050

(3) रु 2200

(4) रु 2150


Q. 10 संख्याओं का औसत 21 है यदि एक संख्या को घटा दिया जाए,तो औसत 23 हो जाता हैl तार घटाई गई संख्या क्या है?

(1)3

(2) 5

(3) 7

(4) 11


Q.0.00140 का मान क्या है।

(1)14/100

(2)14/1000

(3)14/10000

(4)14/100000


Q. एक वस्तु का अंकित मूल्य 1840रु है तथा उसे ₹368 की छूट पर बेचा जाता हैl छूट का प्रतिशत क्या है?

(1)25

(2)20

(3)15

(4)30


Q.  P किसी कार्य को 15 दिन में कर सकता

और Q,20 दिन में कर सकता हैl R की सहायता से वह 5 दिनों में कार्य समाप्त कर लेते हैंl Rअकेला उस कार्य को कितने दिनों में करेगा?

(1)10

(2)12

(3)15

(4)18


Q. एक नाव की गति धारा के अनुकूल तथा धारा के प्रतिकूल दिशा में क्रमश:12 किमी/घंटा तथा 6 किमी/ घंटा है। शांत जल में नाव की गति किलोमीटर घंटा में क्या है?

(1)3

(2)6

(3)9

(4)12


Q.17+18+........+40 का मान क्या है?

(1)504

(2)724

(3)684

(4)324


Q . एक धनराशि साधारण ब्याज वाली योजना में निवेश करने पर 8 वर्ष में 5 गुना हो जाती हैlवह 16 गुना कितने वर्षों में हो जाएगी?

(1)16

(2)30

(3)24

(4)28


Q. एक वस्तु की कीमत 30 % कम हो जाती है उसकी खबत 40% बढ़ जाती है तो वस्तु पर खर्च में कितने %की वृधी या कमी होगी?

(1)2%की कमी

(2)2%की वृद्घि 

(3)12%की वृद्घि 

(4)12%की कमी


Q. 500 से ₹590 तक ऐसी कितनी संख्या है जो 2 और 7 दोनों से विभाजित होती है?

(1)6

(2)7

(3)4

(4)8


Q.यदि ⅔ का P=6/7 का Q हो,तो प

P:Q क्या है?

(1)9:7

(2)9:5

(3)7:5

(4)5:7


Q . यदि एक वस्तु के क्रय मूल्य तथा विक्रय मूल्य का अनुपात 4:5 है तो लाभ प्रतिशत क्या होगा?

(1)25

(2)35

(3)24

(4)30


Q. पाईप एक टंकी को 10 घंटे में भर सकता है तथा उसी पाईप B उसी टंकी को12 घंटे में भर सकता है उस भरी हुई टंकी को पाईप C 6 घंटे में खाली कर सकता है यदि सभी पाइपों को एक साथ खोल दिया जाए तो 12 घंटे बाद टंकी का कितना हिस्सा भर जाएगा?

(1)¾

(2)⅕

(3)¼

(4)⅘


Q . दो संख्या 3:4अनुपात में हैl यदि प्रत्येक में से 12 घटाय जाए तो नया अनुपात 9:14 हो जाता है दोनों संख्या क्या है?

(1)30तथा 40

(2)24तथा36

(3)45तथा60

(4)60तथा80







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ