SSC GD Reasoning Quiz Important Question :
SSC GD Exam 2023 MCQ : परीक्षा में शामिल होने से पहले रीजनिंग के महत्वपूर्ण प्रश्नों का हल अवश्य करें
Reasoning Related Question For SSC GD Exam 2023 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जीडी कांस्टेबल भर्ती हेतु अधिसूचना कर जारी कर दिया है तथा इस भर्ती हेतु लिखित परीक्षा 10 जनवरी से 14 फरवरी तक प्रस्तावित हुई है। ऐसे में आज हम इस लेख के जरिए आपको रीजनिंग से जुड़ें प्रश्नों से अवगत कराएंगे, जो आपकी परीक्षा के लिहाज से बेहद ही जरूरी हैं।
इसलिए आज हम इस लेख के जरिए SSC की पिछली परीक्षाओं में विगत वर्षो पूछें गए रीजनिंग से जुड़ें महत्वपूर्ण प्रश्न को आपके समक्ष लेकर हम आएं हैं, जिनका अध्ययन करके आप अपनी तैयारी को और मजबूत बना सकते हैं एवं अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैंl
Reasoning Related Question For SSC GD Exam 2023
Q. निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश में आने वाले क्रम के अनुसार लिखें l
(1)Attack (2)Amby
(3)Agree (4)Attire
(5)Angry
(1)32514 (2)32541 (3)41352 (4)14352
Q. निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में लुप्त अंक ज्ञात कीजिए l
4,12,36,?,324,972
(1)72 (2)84
(3)108 (4)144
Q. यदि '×' का अर्थ '-' '+' का अर्थ '×' तथा '-'
का अर्थ '+' हो तो
10+(4×2)-15=
(1)28 (2)20
(3)35 (4)32
Q. निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से विषम अक्षरों को चुनिए l
(1)DGJM (2)CFIL
(3)BEHK (4)BHKN
Q. नीचे दिए गए प्रश्नों में कुछ कथन और उसके बाद उन कथनों पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं हालांकि उनमें सामान्य ज्ञान तत्वों से भिन्त्ता हो सकती है सभी निष्कर्ष पढ़े और फिर निर्धारित करें कि दिए गए कौन से निष्कर्ष, दिए गए कथनो के आधार पर युक्तिसंगत है l
कथन:
सभी कलम पेंसिल है।
सभी पेंसिल मेज है।
निष्कर्ष:
I. कुछ मेज कलम है।
II. कुछ पेंसिल मेज है।
1. केवल निष्कर्ष I सही है l
2. केवल निष्कर्ष II सही है।
3. दोनों ही निष्कर्ष सही है।
4. ना तो निष्कर्ष I न ही निष्कर्ष 2 सही है।
Q . एक विशिष्ट कोड भाषा में "JOB"को 37 तथा "ROB" को 45 लिखा जाता है । इस भाषा में "ZIG" को किस प्रकार लिखा जायेगा?
(1)52 (2)50
(3)51 (4)49
Q. निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से संबंधित संख्या को चुनिए l
GIN: HGQ: :: AFD: ?
(1)BDG (2) CEH
(3)CDH (4) BDH
Q. कमल संपत का पिता है l संपत रजनी का पुत्र हैं रोशनी जरनी की बहन है। रश्मी, रोशनी की पुत्री है। रोशनी, संपत से किस प्रकार संबंधित है?
(1)पत्नी (2) बहन
(3) मौसी (4) माता
Q. निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से विषम संख्या युग्म को चुनिए l
(1)11,13 (2)17,19
(3)41,47 (4)31,37
Q. आदि को याद है कि उसका साक्षात्कार 23 दिसंबर के बाद है। जब भी उसके पिता को याद है कि उसका साक्षात्कार 25 सितंबर से पहले है।उसका साक्षात्कार सितंबर की किस तिथि को है?
(1)23 (2)25
(3)24 (4)26
Q. निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द को चुनिए l
(1) कार्यालय (2) स्कूल
(4) महाविद्यालय (3)विश्वविद्यालय
Q. एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें से एक पद लूट हैl दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करें l
NT, TN, PR, RP, OQ, ?
(1)OP (2)QR
(3)QO (4)NO
Q. वृक्षों की एक लाइन में नींबू का वृक्षों दोनों से 13 वाँ हैं। लाइन में कितने वृक्ष है?
(1)26 (2)25
(3)24 (4)27
Q .यदि 4*7*6= 698 तथा 3*5*0= 572 हो तो
6*2*1 =?
(1)438 (2)938
(3)583 (4)843
Q. एक अनुक्रम दिया गया है, जिनमें से एक पद लुप्त हैl दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करें ।
ab,abc, abcd,bc,CBS
(1)abcd (2)Chad
(3)dcba (4) dcbb
SSC GD 2023 का रिजनिंग PDF डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
0 टिप्पणियाँ