Ad Code

Responsive Advertisement

भारत में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस

भारत में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस :


भारत में त्योहारों के साथ-साथ बहुत से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस को भी काफी जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है। हमारे देश में सभी धर्म के लोगों द्वारा सभी राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय दिन पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ मनाये जाते हैं।  और लोग मनाते है,इन कार्यक्रमों को मनाने का मुख्य उद्देश्य समाज में लोगों के बीच जागरुकता तथा सद्भावना को बढ़ावा देना है। ये कार्यक्रम समाज के पुनरुत्थान का भी कार्य करते हैं।


भारत विभिन्न संस्कृतियों और उत्सवों से भरा देश है। हमारे देश में मनाये जाने वाले विभिन्न त्योहार कृषि, धर्म तथा कई प्रकार के सामाजिक मुद्दों से संबंधित है और लोग इनका भरपूर आनन्द लेते हैं। त्योहारों के अतिरिक्त भारत में बहुत से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिन भी है जो त्योहारों से कम नहीं है और यह राष्ट्रीय पर्व इतने लोकप्रिय हैं कि यह कार्यक्रम सरकारी स्तर पर मनाये जाने के साथ ही देश के सभी धर्मों के लोगो द्वारा भी मनाये जाते हैं।


ये कार्यक्रम/पर्व लोगो में सामाजिक विषयों पर है, और मुद्दों पर जागरूकता फैलाने और समाज को विकसित करने का कार्य करते हैं। यह कहा जा सकता है कि जितना महत्व भारतीय लोगों के लिये उनके त्योहार का है। उतना ही महत्व इन सामाजिक कार्यक्रमों का भी होता है। भारत में राष्ट्रीय स्तर पर मनाये जाने वाले सभी कार्यक्रमों को सभी भारतीय बिना किसी भेदभाव के एकजुट होकर मनाते हैं। वास्तव में यह विभिन्न प्रकार के राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय दिवस हम में जागरुकता लाने का कार्य करते हैं।


आज के समय में लगभग सभी प्रतियोगी परिक्षाओं में महत्वपूर्ण राष्ट्रीय एवं अतंरराष्ट्रीय दिवसों से जुडे प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं और इनके विषय में जानकारी प्राप्त करके आप अपने सामान्य ज्ञान को भी अच्छा कर सकते हैं। हमने इन विभिन्न दिवसों का वर्णन काफी सरल तथा आसान भाषा में किया है और इनके अंतर्गत इनसे जुड़ी विभिन्न प्रकार के जानकारियों को भी आप तक पहुंचाने का प्रयास किया है।

हमारे वेबसाइट पर उपलब्ध इन सामग्रियों का आप अपनी आवश्यकता अनुसार उपयोग कर सकते हैं तथा ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण सामग्रियों के लिए भी आप हमारी वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं।


[महत्वपूर्ण राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय दिवस]


(जनवरी)


Q.1 प्रवासी भारतीय दिवस कब मनाया जाता है l


Ans.  9 जनवरी


Q.2 विश्व हास्य दिवस कब मनाया जाता है l


Ans. 10 जनवरी


Q.3  राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है l


Ans. 12 जनवरी


Q.4 थल सेना दिवस कब मनाया जाता है l


Ans. 15 जनवरी


Q.5 राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है l


Ans. 25 जनवरी


Q.6 भारत पर्यटन दिवस कब मनाया जाता है l


Ans. 25 जनवरी


Q.7 अंतरराष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस कब मनाया जाता है l


Ans. 26 जनवरी


Q.8 शहीद दिवस कब मनाया जाता है l


Ans. 30 जनवरी


Q.9 कुष्ठ निवारण दिवस कब मनाया जाता है l


Ans. 30 जनवरी


Q.10 सर्वोदय दिवस कब मनाया जाता है l


Ans. 30 जनवरी


(फरवरी)


Q.1 विश्व कैंसर दिवस कब मनाया जाता है l


Ans.  4 फरवरी


Q.2 गुलाब दिवस कब मनाया जाता है l


Ans. 12 फरवरी


Q.3 वैलेंटाइन दिवस कब मनाया जाता है l


Ans. 14 फरवरी


Q.4 अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस कब मनाया जाता है l


Ans.  21 फरवरी


Q.5 केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस कब मनाया जाता है l


Ans. 24 फरवरी


Q.6 राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है l


Ans. 28 फरवरी


(मार्च)


Q.1 विश्व मौसम विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है l


Ans. 23 मार्च


Q.2 विश्व टी.वी. दिवस कब मनाया जाता है l


Ans.  24 मार्च


Q.3 राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है l


Ans. 4 मार्च


Q.5 विश्व उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है l


Ans. 15 मार्च


Q.6 विश्व जन संरक्षण  दिवस कब मनाया जाता है l


Ans. 22 मार्च


Q.7 अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है l


Ans. 8 मार्च


(अप्रैल)


Q.1 विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है l


Ans. 7 अप्रैल


Q.2 विश्व हो  हीमोफीलिया दिवस कब मनाया जाता है l


Ans. 18 अप्रैल


Q.3 विश्व पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है l


Ans. 22 अप्रैल


(माई)


Q.1 विश्व श्रमिक दिवस कब मनाया जाता है l


Ans. 1 मई


Q.2 विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस को मनाया जाता है 


Ans. 3 मई


Q.3 विश्व रेडक्रास दिवस कब मनाया जाता है l


Ans. 8 मई


Q.4 विश्व संग्रहालय दिवस कब मनाया जाता है l


Ans. 18 मई


Q.5 विश्व दूरसंचार दिवस कब मनाया जाता है l


Ans. 17 मई


Q.6 विश्व स्तनपान एवं तंबाकू निषेध दिवस कब मनाया जाता है l


Ans. 31 मई


Q.7 आंतकवाद विरोध दिवस कब मनाया जाता है


Ans. 21 मई


(जून)


Q.1 विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है l


Ans. 5 जून


Q.2 विश्व रक्तदान दिवस कब मनाया जाता है l


Ans. 14 जून


Q.3 विश्व शरणार्थी दिवस कब मनाया जाता है l


Ans. 20 जून


Q.4 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है l


Ans. 21 जून


Q.5 राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस कब मनाया जाता है 


Ans. 29 जून


हेलो दोस्तों आपको इस नए पोस्ट में स्वागत करता हूं दोस्तों आज की पोस्ट बहुत जबरदस्त पोस्ट है जो कंपटीशन में पूछा जाता है l


मधुपुर राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय दिवस pdf Download 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ