Ad Code

Responsive Advertisement

रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Chemistry Important Question Answer for Competitive Exams:



नमस्कार दोस्तो , स्वागत है आप सभी का हमारी बेबसाईट पर 

दोस्तो आज की हमारी में हम आपको Chemistry GK 50 Most Important Question Answer in Hindi बताने जा रहे हैं , जिनके कि आने बाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूंछे जाने की पूरी पूरी संभावना है ! तो आप सभी से निवेदन है कि इसे अच्छे से पढिये और याद कर लिजिये ।आप सभी को आने बाले Exams के लिये बहुत सारी शुभकामनाऐं ।


chemistry questions answer in hindi  रसायन विज्ञान प्रश्न उत्तर हिंदी में आज हम अपने इस पोस्ट में रसायन विज्ञान केमिस्ट्री से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रश्न उत्तर की जानकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को देंगे यह प्रश्न उत्तर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे संघ लोक सेवा आयोग ,कर्मचारी चयन आयोग ,रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा इत्यादि परीक्षाओं में अधिकतर पूछे जाते हैं अतः हमारे द्वारा दी जाने वाली है प्रश्न उत्तर की जानकारी सभी दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण है।


रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Chemistry Important Question Answer for Competitive Exams


इस आर्टिकल में रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गए है। इस रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी में उन प्रश्नों का संग्रह है,

जिनमें से प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते है। Chemistry Important Question के इस लेख में सभी प्रश्न और उनके उत्तर One Liner प्रारूप में दिया गया है, जिससे आपको पढ़ने और याद करने में आसानी रहेगी। 




chemistry questions answer in hindi  (रसायन विज्ञान प्रश्न उत्तर हिंदी में )


Q.1 कोई भी वस्तु जिसका द्रव्यमान होता है और वह स्थान  घेरती है, उसे क्या कहते है l


Ans. पदार्थ


Q.2 पदार्थ की कितनी अवस्थाएं होती है l


Ans. मुख्य रूप से 3


Q.3 ऐसे पदार्थ जिनका आयतन एव आकार दोनों ही निश्चित होते हैं,क्या कहलाता है l


Ans. ठोस


Q.4 ऐसा पता जिन का आयतन निश्चित और आकार और अनिश्चित होता है वह क्या कहलाता है l


Ans. द्रव


Q.5 ऐसा पदार्थ जिनका आयतन और आकार दोनों ही अनिश्चित होते हैं वह क्या कहलाता है l


Ans. गैस


Q.6 ठोस पदार्थ का द्रव अवस्था में परिवर्तन को क्या  कहलाता है l


Ans. संघलन


Q.7 उर्ध्वपातन में परिवर्तन होने वाले ठोस पदार्थों को क्या कहते हैं l


Ans. उर्ध्वपात


Q.8 क्वथनांक कम होने पर क्या बढ़ जाता है


Ans. वाष्पीकरण


Q.9 पारे का क्वथनांक कितना डिग्री सेल्सियस होता है l


Ans. 357°C


Q.10 पदार्थ का वाष्प अवस्था  से द्रव अवस्था में परिवर्तन की घटना को क्या कहते हैं l


Ans. संघनन 


Q.11 पदार्थ का द्रव अवस्था से ठोस अवस्था में परिवर्तन को क्या कहते हैं l


Ans. हिमीकरण


Q.12 शुद्ध जल का हिमांक कितना डिग्री सेल्सियस होता है l


Ans. 0°C


Q.13 बर्फ की गुप्त ऊष्मा कितना किलो कैलोरी होता है l


Ans. 80 किलो कैलोरी प्रति ग्राम


Q.14 गुप्त ऊष्मा का मात्रक


Ans. जूल प्रति किग्रा


Q.15 भाप का गुप्त ऊष्मा कितना होता है l


Ans. 536 किलो कैलोरी प्रति किग्रा


Q.16  तत्व के कितने रूप है l


Ans. धातु ,अधातु, और उपधातु


Q.17 योगिक कैसा होता है


Ans. कार्बनिक या अकार्बनिक


Q.18 इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी कितने ईस्वी में 


Ans. जे• जे• थॉमसन ,1997 मे


Q.19  न्यूटन की खोज किसने की थी कितने ईस्वी में 


Ans. जेम्स चैडविक 1931


Q.20 हिलियम (He) का परमाणु किस आकार का होता है l


Ans. सबसे छोटा


Q.21 सीजीएम का परमाणु किस आकार का होता है l


Ans. सबसे बड़ा


Q.22 न्यूट्रॉन कैसा होता है l


Ans. उदासीन


Q.23 परमाणु के नाभिक में क्या क्या पाया जाता है l


Ans. न्यूट्रॉन और प्रोटॉन


Q.24 अधातु में बाहरी चमक होती है कि नहीं


Ans. नहीं


Q.25 समान परमाणु क्रमांक परंतु विभिन्न परमाणु भार वाले को क्या कहते हैं l


Ans. समस्थानिक


हेलो फ्रेंड की पोस्ट आपके कंपटीशन  में सहायक होगा और और कुछ पढ़ने के लिए मेरे नीचे पोस्ट को पढ़ें और शेयर करें l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ