Ad Code

Responsive Advertisement

वैज्ञानिक यंत्र एवं उनके उपयोग 2023 (Scientific instruments and their uses)

 वैज्ञानिक यंत्र एवं उनके उपयोग (Scientific instruments and their uses)




सब कुछ मौसम पर निर्भर करता है। मौसम अपना रंग निरंतर बदलता रहता है, ख़ास तौर पर भारत- जैसे मानसूनी जलवायु वाले देश में जलवायु में होने वाला औचक परिवर्तन कोई नई बात नहीं है। मौसम में फेरबदल दिन-प्रतिदिन नहीं, बल्कि कभी तो कुछ घंटों में हो जाता है। अभी सुनहली धूप खिली है तो कुछ घंटों में ही आसमान में बादल छाने लगते हैं और रिमझिम वर्षा होने लगती है। मौसम तथा उससे निर्धारित होने वाली जलवायु के लिए कुछ मूल तत्व हैं, जिनमें आर्द्रता, तापमान, वायुभार या वायु का दबाव, पवन तथा उसके बहाव की दिशा, वर्षा, बादल आदि प्रमुख है। किसी क्षेत्र या स्थान के लिए मौसम की जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से वैज्ञानिकों ने कई प्रकार के यंत्रों को विकसित है। जिन यंत्रों के आसरे मौसम के विभिन्न तत्वों की जानकारी ली जाती है, उन्हें मौसम वैज्ञानिक यंत्र कहते हैं। इन वैज्ञानिक यंत्रों की मदद से मौसम की जानकारी और मौसम का पूर्वानुमान लगाया जाता है। मौसम विज्ञान के क्षेत्र में बहुत देशों के द्वारा गहन अनुसंधान और अन्वेषण के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। मानसून संबंधी अनुसंधान के मामले में केवल सोवियत संघ वाले एशियाई देश ही नहीं बल्कि अमेरिका और यूरोपीय देशों की भागीदारी भी रही है



मौसम वैज्ञानिक यंत्र और उनका उपयोग -


Q.1 बैरोमीटर यंत्र का उपयोग किसमें किया जाता है ?


Ans. वायुमंडलीय दाब मापने में


Q.2 लेक्टोमीटर यंत्र का उपयोग किसमें किया जाता है ?


Ans. दूध का आपेक्षिक घनत्व


Q.3 एनीमोमीटर यंत्र का उपयोग किसमें किया जाता है ?


Ans. वायु की गति


Q.4 हाइड्रोमीटर यंत्र का  उपयोग किसमें किया जाता है ?


Ans. तरल पदार्थ का सापेक्षिक घनत्व


Q.5 ऑडियोमीटर यंत्र का उपयोग किसमें किया जाता है ?


Ans. ध्वनि की तीव्रता


Q.6 हाइग्रोमीटर यंत्र का उपयोग किसमें किया जाता है ?


Ans. सापेक्षिक आद्रता सापेक्षिक घनत्व


Q.7 एमिटर यंत्र का उपयोग किसमें किया जाता है ?


Ans. विद्युत धारा


Q.8 नैनोमीटर यंत्र का उपयोग किसमें किया जाता है ?


Ans. गैसों का दाब सापेक्षिक घनत्व


Q.9 नैनोमीटर यंत्र का उपयोग किसमें किया जाता है ?


Ans. गैसों का दाब सापेक्षिक घनत्व


Q.10 सीस्मोग्राफ यंत्र का उपयोग किसमें किया जाता है ?


Ans. भूकंप


Q.11 वोल्टमीटर यंत्र का उपयोग किसमें किया जाता है ?


Ans. विभवांतर


Q.12 गैल्वेनोमीटर यंत्र का उपयोग किसमें किया जाता है ?


Ans. विद्युत धारा की उपस्थिति सापेक्षिक घनत्व


Q.13 पायरोमीटर का उपयोग किसमें किया जाता है ?


Ans. उच्च तापमान


Q.14 एक्टिव मीटर यंत्र का उपयोग किसमें किया जाता है ?


Ans. सूर्य की किरणों की तीव्रता


Q.15 अल्टीमीटर यंत्र का उपयोग किसमें किया जाता है ?


Ans. ऊंचाई मापने में


Q.16 फैदोमीटर यंत्र का उपयोग किसमें किया जाता है ?


Ans. समुंद्र की गहराई


Q.17 ऑडोमीटर का उपयोग किसमें किया जाता है ?


Ans. किसी वाहन द्वारा तय की गई दूरी


Q.18 केराटोमीटर यंत्र का उपयोग किसमें किया जाता है ?


Ans.  स्वर्ण की शुद्धता


Q.19 लक्समीटर का यंत्र का उपयोग किसे कहते हैं ?


Ans. प्रकाश की तीव्रता


Q.20 सोनार यंत्र का उपयोग किसमें किया जाता है ?


Ans. समुद्र में डूबी वस्तु का पता लगाने में



मौसम सदैव अपना रंग बदलता रहता है, विशेषकर भारत - जैसे मानसूनी प्रकार की जलवायु वाले देश में मौसम में होने वाला अचानक परिवर्तन कोई नई बात नहीं है। मौसम में बदलाव दिन-प्रतिदिन नहीं, बल्कि कभी तो कुछ घंटों में हो जाता है। अभी सुनहली धूप खिली है कि कुछ घंटों में ही आसमान में बादल छाने लगे और रिमझिम वर्षा होने लगी।


मौसम तथा उससे निर्धारित होने वाली जलवायु के लिए कुछ मूल तत्व हैं जिनमें तापमान आर्द्रता, वायु का दबाव या वायुभार, पवन तथा उसके बहाव की दिशा, बादल, वर्षा आदि प्रमुख है। किसी स्थान या क्षेत्र के लिए मौसम की जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से वैज्ञानिकों ने कई प्रकार के यंत्रों को बनाया है।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ