Ad Code

Responsive Advertisement

भारत के प्रथम पुरुष (GK) General Knowledge

भारत के प्रथम पुरुष (GK) General Knowledge 


भारत का सामान्य ज्ञान।भारत की प्रथम पुरुष सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर | भारत में प्रथम पुरुष से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न :


GK  Set : इस ब्लॉग पोस्ट में GK Practice set के Part-20 को ले कर आए हैं। इस सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर की सिरीज में हमने “भारत में प्रथम पुरुष” से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों को कवर किया है। इस पोस्ट में कवर किए गए सवालों से ही जुड़ा  है ।


जैसा कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को ज्ञात है, हर भर्ती परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के काफ़ी सवाल पूछे जाते हैं। हमारे द्वारा तैयार किए गए इन GK practice set  के सवालों को करने से आपकी रिवीज़न अच्छी हो जाएगी। हमने इन GK Question Answer में कई उन सवालों को भी कवर किया है जो पीछे कभी किसी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं ।




भारत में प्रथम पुरुष से सम्बंधि सुचि 


Q.1 नीति आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?


Ans. नरेंद्र मोदी


Q.2 नीति आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे ?


Ans. अरविंद पनगढ़िया


Q.3 सरस्वती सम्मान से सम्मानित प्रथम साहित्यकार कौन थे ?


Ans. हरिवंश राय बच्चन 1991


Q.4 व्यास सम्मान से सम्मानित प्रथम साहित्यकार कौन थे ?


Ans. रामविलास शर्मा 1991


Q.5 भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे ?


Ans. लॉर्ड विलियम बेंटिक


Q.6 भारत का अंतिम गवर्नर जनरल व प्रथम वायसराय कौन थे ?


Ans. लॉर्ड कैनिंग


Q.7 स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे


Ans. लॉर्ड माउंटबेटन


Q.8 भारत का अंतिम वायसराय कौन थे ?


Ans. लॉर्ड माउंटबेटन


Q.9 स्वतंत्र भारत के प्रथम तथा अंतिम भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे ?


Ans. चक्रवर्ती राजगोपालाचारी


Q.10 भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?


Ans. डॉ राजेंद्र प्रसाद


Q.11 भारत का प्रथम मुस्लिम राष्ट्रपति कौन थे?


Ans. डॉ जाकिर हुसैन


Q.12 भारत का प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे ?


Ans. डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्ण


Q.13 भारत का प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे ?


Ans. पंडित जवाहरलाल नेहरू


Q.14 भारत का प्रथम उपराष्ट्रपति  व गृहमंत्री कौन थे ?


Ans. सरदार वल्लभभाई पटेल


Q.15 भारत का प्रथम शिक्षा मंत्री कौन थे ?


Ans. अब्दुल कलाम आजाद


Q.16 भारत के केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने वाले प्रथम मंत्री कौन थे?


Ans. श्याम प्रसाद मुखर्जी 1950


Q.17 भारत का प्रथम वायु सेना अध्यक्ष कौन थे?


Ans. एयर मार्शल एस. मुखर्जी


Q.18 भारत का प्रथम नौसेना अध्यक्ष कौन थे ?


Ans. वाइस एडमिरल RD कटारी


Q.19 स्वतंत्र भारत का प्रथम कमांडर -इन -चीफ कौन थे ?


Ans. जनरल करिअप्पा


Q.20 भारत का प्रथम थल सेना अध्यक्ष कौन थे?


Ans. जनरल राजेंद्र सिंह


Q 21 लोकसभा का प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?


Ans. गणेश वासुदेव मावलंकर


Q.22 भारत का प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे ?


Ans. हीरालाल जे कानिया


Q.23 स्वतंत्र भारत में जन्मे भारत का प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे ?


Ans. सरोज होमी कपाड़िया


Q.24 अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में प्रथम न्यायाधीश कौन थे


Ans. बेनेगल रामाराव


Q.25 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?


Ans. W.C बनर्जी


Q.26 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे ?


Ans. बदरुद्दीन तैय्य्ब्जी 


Q.27 राष्ट्रीय कांग्रेस के सम्मेलन में भारत के स्वतंत्रता का प्रस्ताव पेश करने वाले कौन थे ?


Ans. हसरत मोहानी


Q.28 भारत के प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक कौन थे ?


Ans. C.V रमन


Q.29 रमन मैग्सेसे अवार्ड पाने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे ?


Ans. आचार्य विनोबा भावे


Q.30 स्टाइल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय कौन थे ?


Ans. सैफुद्दीन किचलू




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ