Ad Code

Responsive Advertisement

भारत में सर्वाधिक बड़ा, लम्बा एवं उँचा

भारत में सर्वाधिक बड़ा, लम्बा एवं उँचा 



विश्व में सर्वाधिक बड़ा, छोटा, लम्बा एवं ऊँचा: (Largest, Smallest, Highest, Tallest, Longest in World in Hindi) :


तो कैसे हो आप सब लोग उम्मीद करता हूं ठीक ही होंगे, किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में लगभग 25 से 30% सामान्य ज्ञान (General Knowledge) और करंट अफेयर्स (Current Affairs) के प्रश्न होते हैं।

इसलिए, यदि आप एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो देश भर के शीर्ष कॉलेजों में Admission लेना चाहते हैं या सरकारी नौकरी की किसी भी परीक्षा में सफल होना चाहते हैं, तो आपके लिए करंट अफेयर्स (Current Affairs) और सामान्य ज्ञान (General Knowledge) विषयों की जानकारी रहना बहुत जरूरी है। आप सभी को यह जरूरी है।


आज के इस पोस्ट भारत में सबसे बड़ा, छोटा, लम्बा और ऊँचा क्या है? | What Is The Biggest, Shortest, Tallest in hindi में हम भारत के उन जगह वस्तुओं के बारे में चर्चा करेंगे जो भारत में है इसलिए पहचाने जाते हैं क्योंकि वह सबसे छोटे हैं, या सबसे बड़े हैं, या फिर सबसे ऊंचे हैं।

दोस्तो आप को आगाह कर देना चाहता हूं कि यह विषय एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है प्रतियोगिता परीक्षाओं में अगर आप हमारे इस पोस्ट को अंतिम तक पढ़ते हैं तो मुझे उम्मीद है कि इस विषय से आपका एक भी सवाल नहीं छूटेगा।


विश्व में सर्वाधिक बड़ा, छोटा, लम्बा एवं ऊँचा: यहां पर विश्व में सर्वाधिक बड़ा, छोटा, लम्बा एवं ऊँचा की सूची दी गई हैं। सामान्यतः विश्व में सर्वाधिक बड़ा, छोटा, लम्बा एवं ऊँचा से सम्बंधित प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है। यदि आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे: आईएएस, शिक्षक, यूपीएससी, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए एवं अन्य सरकारी नौकरियों के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो आपको विश्व में सर्वाधिक बड़ा, छोटा, लम्बा एवं ऊँचा के बारे में अवश्य पता होना चाहिए । यह हर परीक्षाओं में पूछा जाता है आप यहां से पढ़ सकते हैं।





भारत में सबसे बड़ा, छोटा, लम्बा और ऊँचा क्या है? | What Is The Biggest, Shortest, Tallest In India?


Q.1 सबसे लम्बा सड़क पुल कौन सा है?


Ans. भूपेन हजारिका पुल ( लोहित नदी)


Q.2 सबसे लम्बा दूसरा सड़क पुल कौन सा है?


Ans. बांद्रा वर्ली सी लिंक ( मुंबई)


Q.3 सबसे लम्बा तीसरा सड़क पुल कौन सा है ?


Ans. महात्मा गांधी सेतु (पटना)


Q.4 सबसे बड़ा पशुओं का मेला कहां पर स्थित है ?


Ans. सोनपुर (बिहार)


Q.5 सबसे ऊंची मीनार कहां पर स्थित है ?


Ans. कुतुबमीनार  (दिल्ली)


Q.6 सबसे बड़ी झील कहां पर है ?


Ans. बुलर झील  (जम्मू कश्मीर)


Q.7 सबसे ऊंचा बांध कौन सा है ?


Ans. भाखड़ा नांगल बांध  (पंजाब)


Q.8 सबसे लम्बा बांध कौन से है ?


Ans. हीराकुंड बांध (ओडिसा)


Q.9 सबसे बड़ा रेगिस्तान कहां पर स्थित है ?


Ans. थार (राजस्थान)


Q.10 सबसे बड़ा गुफा मंदिर कौन सा है,और कहां पर स्थित है ?


Ans. कैलाश मंदिर (एलोरा)


Q.11सबसे बड़ा चिड़ियाघर कौन सा है,और कहां पर स्थित है ?


Ans. जूलॉजिकल गार्डन (कोलकाता)


Q.12 सबसे बड़ी मस्जिद कौन सा है, और कहां पर स्थित है?


Ans. जामा मस्जिद (दिल्ली)


Q.13 सबसे ऊंची चोटी का नाम क्या है?


Ans. K-2 


Q.14 सबसे लम्बी सड़क सुरंग कौन सी है?


Ans. चेनानी नाशरी


Q.15 सबसे लंबी रेल सुरंग कौन सा है, और कहां पर है ?


Ans. पीरपंजाल (J&K)


Q.16 सबसे बड़ा डेल्टा कौन सा है ?


Ans. सुंदर बन डेल्टा  (पश्चिम बंगाल)


Q.17 सर्वाधिक वनों वाला राज्य कौन सा है?


Ans. मध्य प्रदेश


Q.18 सबसे बड़ा कोरिडोर कौन सा है, और कहां पर है ?


Ans. रामेश्वरम मंदिर (तमिलनाडु)


Q.19 सबसे ऊंचा झरना कौन सा है ?


Ans. जोग गरसोप्पा (कर्नाटक)


Q.20 सबसे लम्बी सड़क कौन सा है ?


Ans. ग्रांड ट्रक रोड


Q.21 सबसे ऊंचा दरवाजा कौन सा है ?


Ans. बुलंद दरवाजा


Q.22 सबसे लम्बी नदी कौन सी है ?


Ans. गंगा नदी


Q.23 सबसे बड़ा अजायबघर  कहां पर है ?


Ans. कोलकात


Q.24 सबसे बड़ा गुंबज कौन सा है, और कहां पर है ?


Ans. गोल गुंबज (बीजापुर कर्नाटक)


Q.25 सबसे ऊंची मूर्ति कौन सी है, और कहां पर स्थित है?


Ans. स्टेचू ऑफ यूनिटी (गुजरात)



भारत में सर्वाधिक बड़ा लंबा एवं ऊंचा संबंधित PDF यहां से डाउनलोड करें l

PDF DOWNLOAD 





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ