Ad Code

Responsive Advertisement

उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन प्रश्नोत्तर

 उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन प्रश्नोत्तर :




उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान इन हिंदी | Uttar Pradesh Samanya Gyan 2023 :


तो कैसे हो आप सब लोग उम्मीद करता हूं ठीक ही होंगे, किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में लगभग 25 से 30% सामान्य ज्ञान (General Knowledge) और करंट अफेयर्स (Current Affairs) के प्रश्न होते हैं।


इसलिए, यदि आप एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो देश भर के शीर्ष कॉलेजों में Admission लेना चाहते हैं या सरकारी नौकरी की किसी भी परीक्षा में सफल होना चाहते हैं, तो आपके लिए करंट अफेयर्स (Current Affairs) और सामान्य ज्ञान (General Knowledge) विषयों की जानकारी रहना बहुत जरूरी है।


UP GK Questions And Answers उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान के महत्व्पूर्ण प्रश्न, UP GK in hindi उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ महत्वपुर्ण प्रश्न अभ्यास करने के लिए इस पेज को निचे की तरफ स्क्रॉल करें, और उत्तर प्रदेश से जुड़े इन प्रश्नों के उत्तर दें| यदि आप किसी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए यह प्रश्न अभ्यास करना बहुत ही आवश्यक है, ताकि आप इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर पाएं l

हमने इन उत्तर प्रदेश जीके प्रश्न और उत्तर (UP GK Questions and answers free online test) में विभिन्न विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला को कवर किया है। यह निश्चित रूप से आपको अपने ज्ञान का पोषण करने में मदद करेगा और हमें आशा है कि आप न्यूनतम प्रयास के साथ उच्च स्कोर करेंगे जरुर देखे ।


UP GK - UP GK In Hindi - Uttar Pradesh GK :

उत्तर प्रदेश से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है। ये सभी सबाल अक्सर विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए है।




उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन प्रश्नोत्तर

Q.1 उत्तर प्रदेश की कुल जनसंख्या कितनी है 


Ans. 19.96 करोड़ (लगभग)


Q.2 उत्तर प्रदेश में सबसे लंबा सीमा कौन सा राज्य है l


Ans. मध्य प्रदेश


Q.3 उत्तर प्रदेश में सबसे छोटा सीमा कौन सा राज्य है l


Ans. हिमाचल प्रदेश


Q.4 उत्तर प्रदेश की साक्षरता कितनी है l


Ans. 69.72


Q.5 उत्तर प्रदेश की लिंगानुपात कितना है l


Ans. 912


Q.6 उत्तर प्रदेश का नृत्य क्या है l


Ans. कथक


Q.7 उत्तर प्रदेश का भाषा क्या है l


Ans. हिंदी , उर्दू


Q.8 उत्तर प्रदेश का पुष्प क्या है l


Ans. पलास 


Q.9 उत्तर प्रदेश का पक्षी क्या है l


Ans. सारस


Q.10 उत्तर प्रदेश का प्रमुख नृत्य क्या है l


Ans. रासलीला, नौटंकी, पाली 


Q.11 उत्तर प्रदेश की नदी कौन-कौन से हैं l


Ans. गंगा, यमुना, गोमती


Q.12 उत्तर प्रदेश का एकमात्र जिला जो 4 राज्यों से सीमा करता है l


Ans. सोनभद्र


Q.13 तो प्रदेश का स्थापना कब हुई थी l


Ans. जनवरी 1950


Q.14 उत्तर प्रदेश की राजधानी क्या है l


Ans. लखनऊ


Q.15 उत्तर प्रदेश का राजकीय पशु क्या है l


Ans. बारहसिंघा


Q.16 उत्तर प्रदेश में कितना जिला है l


Ans. 75


Q.17 उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सीट कितनी है l


Ans. 80


Q.18 उत्तर प्रदेश की राज्यसभा की सीट कितनी है l


Ans. 31


Q.19 उत्तर प्रदेश की विधानसभा की सीट कितनी है l


Ans. 403


Q.20 उत्तर प्रदेश में कुल कितने तहसील है l


Ans.  316


Q.21 उत्तर प्रदेश का सबसे पुराना विश्वविद्यालय कितने क्षेत्रफल में है l


Ans. 240928 वर्ग किलोमीटर


Q.22 उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा वाला जिला कौन सा है l


Ans. गोरखपुर


Q.23 उत्तर प्रदेश सर्वाधिक कम वर्षा वाला जिला कौन सा है ।


Ans. मथुरा


Q.24 उत्तर प्रदेश नक्षत्र शाला कौन सा जिला  है ।


Ans. गोरखपुर


Q.25 उत्तर प्रदेश का प्रथम मुख्यमंत्री कौन  है l


Ans. श्री गोविंद बल्लभ पंत


Q.26 उत्तर प्रदेश का प्रथम राज्यपाल कौन है 


Ans. श्री होरमस जी







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ